मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कांग्रेस ने पीसीसीएफ और एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपी शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 6 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि आज प्रदेश में जंगलों की सुरक्षा करने वाला वन विभाग ही तस्करों का सबसे बड़ा संरक्षणदाता बन गया है। जिले में खुलेआम अवैध कटाई और करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं, और भाजपा सरकार तथा उसके मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने सम्पूर्ण प्रकरण के जांच के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के वर्तमान प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) भारतीय वन सेवा अधिकारी वी. श्रीनिवास राव एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध शाखा के उप पुलिस महानिदेशक टी आर कोशिमा सहित गोवर्धन राम ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत जानकारी से अवगत करवाते हुए शिकायत पत्र सौंपा है
मिश्रा ने कहा कि 25 अगस्त को सरई लकड़ी से भरा ट्रक और 1 सितम्बर को नीलगिरी लकड़ी का ट्रक बिना किसी दस्तावेज़ के पकड़ा गया, पिछले एक साल में ऐसे कई मामले सामने आए है और इन सभी मामलों में पुलिस या तो राजस्व विभाग ने ही पहले कार्यवाही कई है तो सवाल यह है कि आखिर वन विभाग के नजरों से यह सब कैसे बच सकता है, यह सब भाजपा सरकार की मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है। बार-बार राजस्व और पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि वन विभाग और वनमंडला अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने आरोप लगाया कि ‘महुआ बचाओ अभियान’ में ट्री गार्ड खरीदी और गोंडवाना फॉसिल पार्क के नाम पर करोड़ों का गबन हुआ है। जनता के पैसे को कागज़ी बिल-बाउचर और फर्जी कामों में लूट लिया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। यह भ्रष्टाचार न केवल वन विभाग बल्कि पूरी भाजपा सरकार की मिलीभगत से पनपा है। उन्होंने कहा कि वनमंडला अधिकारी का विवादित इतिहास बताता है कि भाजपा सरकार बार-बार भ्रष्ट और तस्करों के साथी अफसरों को संरक्षण देती रही है। पहले भी वे निलंबन और भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे रहे हैं, फिर भी भाजपा ने उन्हें संवेदनशील जिले में पदस्थ किया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कि तुरंत एफआईआर दर्ज कर, वनमंडला अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाए, महुआ बचाओ अभियान और फॉसिल पार्क घोटाले की विशेष ऑडिट हो तथा जिले में अवैध कटाई रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाए।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने चेतावनी दी कि अब यह लड़ाई जन और जंगल दोनों के सम्मान की लड़ाई है इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा यदि भाजपा सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरकर जनआंदोलन करेगी और जंगल बचाने की इस लड़ाई को जनता के साथ मिलकर निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएगी।