महासमुन्द

रात भर समर्थकों के साथ कोतवाली कैंपस में बैठी रहीं नपाध्यक्ष
पूर्व पार्षद ने भी नपाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 नवंबर। बुधवार को नगर पालिका चेंबर में घुसकर अध्यक्ष राशि महिलांग पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में पालिकाध्यक्ष के हाथों में चोटें आई है।
नगरपालिका अध्यक्ष थाने पहुंचीं, जहां पर डॉक्टरी मुलायजा कराई गई है। बताया जा रहा है घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पहट को चार बजे कोतवाली थाने में पूर्व पार्षद पंकज साहू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।
कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे का कहना है कि मामले में जांच जारी है। रात भर नपाध्यक्ष और उनके समर्थक कोतवाली थाना कैम्पस में बैठे रहे।
इस मामले में पालिका की ओर से कहा गया है कि पूर्व पार्षद पंकज साहू ने नगरपालिका के प्रशासनिक कार्य में जबरदस्ती बाधा डालते हुए मारपीट की। पहले तो वह अध्यक्ष की अनुपस्थिति में चेंबर में घुसकर फाइलों को जबरदस्ती ख्ंागाल रहे थे। जिसे यहां के कर्मचारियों देखा। आरोपी ने अध्यक्ष कक्ष में जाकर जबरदस्ती गोपनीय फाइलों को तितर-बितर किया है।
इसके बाद नपाध्यक्ष ने वहां पहुंचकर इसका विरोध किया। इस दौरान खबर पाकर नपाध्यक्ष के पति भी पालिका पहुंचे और अध्यक्ष राशि महिलांग, सभापति पवन पटेल और पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन के साथ पूर्व पार्षद पंकज साहू की मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने घटना के बाद कोतवाली थाना पहुंच कर एक-दूसरे पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध मेें एएसपी, महासमुंद प्रतिभा पांडे का कहना है कि घटना को लेकर नपाध्यक्ष राशि महिलांग, दूसरा पक्ष पूर्व पार्षद पंकज साहू, तीसरा पक्ष सीएमओ नपा विजय पांडे की शिकायतों पर जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि कल शाम पूर्व पार्षद पंकज साहू अपने समर्थकों के साथ मौके पर कुछ जानकारी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद नपाध्यक्ष राशि महिलांग और सभापति पवन पटेल के साथ उनकी झड़प हो गई। इस झड़प में नगर पालिका अध्यक्ष को भी चोटें आई है। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से पालिका के भीतर पूर्व पार्षद पंकज साहू द्वारा मारपीट किए जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में शाम कोतवाली पहुंचे थे।
दूसरी ओर पंकज साहू ने श्रीमती महिलांग और उनके पति त्रिभुवन महिलांग पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है।
सीएमओ विजय पांडे ने भी पालिका में हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर थाने में लगभग घंटे भर मजमा लगा रहा। नपाध्यक्ष राशि पालिका के सामने ही स्थित कोतवाली में घबराई हुई अवस्था में पहुंचीं।
श्रीमती महिलांग ने जैसा पुलिस को बताया-मैं अपने चेम्बर में बैठी थी। पूर्व पार्षद पंकज साहू बगल में सीएमओ के चेम्बर में बैठे थे और फाइलों को देख रहे थे। बाद में लोक निर्माण विभाग और आवक-जावक में भी उसे देखा। मैं वहां गई। आवक-जावक में स्टाफ की बेटी बैठी थी। मैंने पूछा-पापा कहां गए? उसने कहा-आ रहे हैं। तभी मैंने पंकज से पूछा कैसे आए हो भैया? क्या काम है? तो उन्होंने बदसलूकी की सूचना पर श्रीमती महिलांग के पति पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग भी समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने भी रिपोर्ट लिखाई कि वे जब पालिका पहुंचे तो उनके साथ भी पंकज ने मारपीट की तथा जाति सूचक गाली गलौच की।)
पंकज साहू ने जैसा पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है-नपा के खिलाफ कुछ शिकायतें की थी। सूचना आयोग का कुछ आदेश था। इन शिकायतों को लेकर, उसी का पालन कराने गया था। सीएमओ नहीं थे। आवक-जावक में रिसीविंग कराकर पार्षद रिंकू चंद्राकर से ऊपर जाकर मिला। दोनों निकल ही रहे थे कि नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग आ गई। स्टाफ को डांट रही थी कि क्यों ऑफिस की फाइलें दिखाते हैं। तभी पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल वहां पहुंचे। मैं जाने लगा तो पकड़ो-पकड़ो कहा और श्रीमती महिलांग ने मुझ पर हाथ उठा दिया। मैंने रोका तो पवन ने मुझे पकड़ लिया। उसी समय वहां पहुंचे त्रिभुवन महिलांग ने भी मुझे मारा। मेरी अंगूठी छीन ली।