मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आरोपी की पत्नी ने नामजद शिकायत दर्ज कराई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 नवम्बर। एमसीबी जिले के जनकपुर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार को चार आरोपियों में से एक की पत्नी ने इस मामले में एक महिला के खिलाफ साक्ष्य छिपाने के लिए ब्लैकमेलिंग कर 70 हजार रूपए नगद लिए जाने की नामजद लिखित शिकायत जनकपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
बुधवार को हाई स्कूल देवगढ़ के प्रभारी प्राचार्य आरोपी अशोक सिंह कुशवाहा की पत्नी ग्राम भरतपुर निवासी शशिकला सिंह ने जनकपुर थाना प्रभारी को सौंपे अपने शिकायत पत्र में कहा कि दुष्कर्म के मामले में साक्ष्य छिपाने के बदले में ब्लैकमेलिंग कर प्रार्थिया से 70 हजार रूपए एक महिला नीतू सिंह द्वारा लिए गए हैं।
उसने कहा कि 23 नवंबर को जनकपुर निवासी नीतू सिंह शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच प्रार्थिया के घर आई और उससे 70 हजार रूपए 500 के 140 नोट लेकर चली गई।
प्रार्थिया ने कहा कि उसने उक्त राशि अपने पति के कहने पर नीतू सिंह को दी है, लेकिन 26 नवंबर को प्रार्थिया को जनकपुर थाना में जानकारी हुई कि उक्त राशि नीतू सिंह द्वारा दुष्कर्म के मामले को छिपाने के लिए ब्लैकमेलिंग कर ली गई थी। प्रार्थिया शशिकला सिंह ने आरोपिता नीतू सिंह से उसके 70 हजार रूपए वापस दिलाने एवं उसके खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।