‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। पर्यावरण में होते परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनुकूल वातावरण की कल्पना को साकार करने सुदर्शन जन सेवा समिति द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में समिति के सदस्यों द्वारा फलदार, और छायादार पौधे लगाये गये।
पौधेरोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को अनुकूल बनाना एवं समाज में लोगों तक ये संदेश पहुँचाना है कि साँस लेने के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है, और समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगो को ऐसे कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिल सके क्यों कुछ समय पूर्व कोरोना महामारी में जो भयावह दृश्य हम सबने देखा है, वह कितना दर्दनाक था, ऑक्सीजन सिलेण्डर की कमी से कितने लोगों की मौत हो गई। भविष्य में ऐसा कुछ ना हो और हम सब खुली हवा में निश्चित सांस ले सके इन सबके लिए पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में सुदर्शन जन सेवा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।