मुंगेली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। ग्राम पंचायत तेंदूकोना के साईं नगर स्थित एक सूने मकान में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने आलमारी का लाकर तोडक़र उसमें रखे करीब 2 लाख नकदी समेत 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली। बदमाश आधी रात 12 बजे पहुंचे थे। 5 नकाबपोश बदमाश पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में घर के पास से जाते दिखाई दे रहे हैं।
तेंदुकोना थाना प्रभारी रामभजन सिन्हा ने बताया कि साईं नगर निवासी दीनानाथ सेन रविवार को दोपहर 12 बजे अपने परिवार को लाने के लिए अपने गांव कुटजुना गए हुए थे। जहां रात रुक गए। दूसरे दिन सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर आलमारी में रखे नकदी 2 लाख रुपए और एक सेट रानी हार, 1 सेट नेकलेस, सोने का चैन समेत सोने चांदी के जेवरात गायब हैं। दीनानाथ किराए की मकान में रहता है।
पुलिस को पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 5 नकाबपोश जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले बदमाशों ने तीन घरों का ताला तोड़ा है। सभी तीन घरों में रुपए व गहने नहीं मिलने पर वहां से भाग निकले। प्रार्थी दीनानाथ ने तत्काल तेंदूथाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पहले पड़ोस के तीन घरों का ताला भी टूटा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक चोर के संबंध में कोर्ट सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार घटना दिनांक को लगभग 4 बजे तिजोरी को लॉक कर धीरेन्द्र प्रधान के सेन्ट्रल बैंक स्टेटमेंट लेने चले गए थे। बैंक में ऑफिस बॉय रिकेश कलेत और कुमार बोगी रुके थे। जिस घर में चोरी हुई उसके मालिक दीनानाथ सेन तेंदूकोना में ही मेडिकल स्टोर्स चलाते है। रिहाइशी इलाके में चोरी की घटना से लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। घटना के बाद सुबह करीब 8 बजे डॉग स्क्वायड की टीम भी यहां पहुंची थी। महज आधा किमी दूर जाने के बाद डॉग वापस लौट गया।
साइबर की टीम के साथ फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने आलमारी के लॉकर व दरवाजे का फिंगर प्रिंट लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा दिया गया है। कहा जा रहा है कि बीते 6 महीने से तेंदूकोना थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पुलिस अधिकारी स्टॉफ की कमी बता रहे हैं। इसके चलते रात में पुलिस की गश्त व पेट्रोलिंग टीम शहर में कभी कभार घूमती नजर आती है। विगत दिनों तेंदुकोना नगर में ही थाना के बाजू वाले घर से बाइक और एक मकान में अज्ञात लोगों के द्वारा सोने की चोरी हुई थी। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। तेंदुकोना क्षेत्र में फेरी वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिनका मुसाफिरी रिकॉर्ड भी थाने में दर्ज नहीं है। इस इलाके में फेरीवाले कई तरह की सामग्री बेचने पहुंच रहे हैं। ये दिन में गांवों व शहरों के गलियों में घूमकर रेकी करते हैं। इसके बाद सूनसान होने पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।