बलरामपुर
अब तक चार पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 25 नवंबर। भारत फाइनेस कंपनी में 38 लाख रुपए के गबन में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि रामानुजगंज में संचालित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा आपस में मिलीभगत करते हुए लगभग 38 लाख रुपए का गबन किया और फरार हो गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज में संचालित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान आरोपी सुरेन्द्र दास ने अपने अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर बैंक से ग्राहकों को मिलने वाली राशि के साथ ही जमा राशि से 37 लाख 99 हजार रुपये का गबन कर फरार हो गया था और देश के अलग-अलग इलाकों में अपना ठिकाना बनाकर छिपा रहता था।
इस मामले में अभी फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में रामानुजगंज पुलिस जुटी हुई है।