सरगुजा

नवीन महाविद्यालय में युवाओं के लिए कौशल शिक्षा पर शिविर
25-Nov-2024 8:55 PM
नवीन महाविद्यालय में युवाओं के लिए कौशल शिक्षा पर शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 नवंबर। अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय में कौशल शिक्षा और औद्योगिक क्रांति विषय पर हाल ही में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय में पढ़ रहे विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र व छात्राओं, प्राध्यापकों और प्राचार्य सहित कुल 180 लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय में पढऩे वाले युवा विद्यार्थियों को क्षेत्र में उद्योगों से होने वाले विकास और उनसे मिलने वाले रोजगार व स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराना था ।

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लक्ष्य और मत्वाकांक्षाओं तथा उद्योगों से उत्पन्न रोजगार और स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत करने के उद्देश्य से प्रेजेंटेशन और लघु फिल्म भी दिखाई गई। विविध माध्यमों की मदद से कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यर्थियों ने प्रश्न पूछे और विचार विमर्श किया।

कार्यशाला में अंचल में उद्योगों के लगने से हो रहे कई विकास कार्यों सहित उपलब्ध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगारों के बारे में जानकारी दी गई, जिसे युवा विद्यार्थियों ने सहभागिता के साथ बड़े ही उत्साह से समझा और अपने विभिन्न प्रश्नों से जिज्ञासाओं को शांत किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा पद्धति के तहत कुशल, कौशल और स्वरोजगार की नीति से उद्योगों के महत्व पर जोर दिया। जबकि अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के क्लस्टर एचआर हेड श्री राम द्विवेदी ने विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन्हें करीब से जानने हेतु शैक्षिक दौरे के लिए लाभान्वित गावों में आमंत्रित किया।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस के श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डी पी साहू, अनुपम आशीष, दिलीप कुमार पैकरा, बिंदुरानी सिंह, प्रेमलता सिंह और अदाणी फाउंडेशन से अमित रॉय मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news