‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 नवंबर। भारतीय संविधान के सम्मान में जिला स्तरीय 75वां संविधान दिवस समारोह का आयोजन 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से चौनपुर कलेक्टर ऑफिस के बगल में स्थित कुर्मी भवन में किया गया है।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनने पर उनके अथक प्रयासों से 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत का संविधान बनकर 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान राष्ट्र को समर्पित करने का दायित्व पूरा किया।
26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिसकी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय समारोह में राज्य एवं जिले के ख्यातिलब्ध अतिथियों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
ओबीसी महासभा, सर्व आदिवासी समाज, मूल निवासी संघ, सूर्यवंशी महासभा, कोया पूनेम महासभा, शंभु शक्ति सेना, रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा एवं प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने सहयोग की अपील की गई है।