बलौदा बाजार
अध्यक्ष राजेश पटेल ने दायित्व संभाला
25-Nov-2024 6:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 25 नवंबर। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति केसला (मंडी) सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर राजेश पटेल की नियुक्ति की गईं। जिन्होंने आज सोसाइटी (मंडी) पहुंचकर अपने पद का दायित्व संभाला। राजेश पटेल ने भाजपा पार्टी का व शिवरतन शर्मा का आभार जताया। इस अवसर पर समिति के कर्मचारी व प्रबंधक और हमाल संग ने अध्यक्ष का स्वागत किया इस अवसर पर आसपास के किसान भाई मौजूद रहे, राजेश पटेल को अध्यक्ष बनाये जाने पर अजर दास मानिकपुरी, रामकुमार यादव,अरुण निशाद सरपंच हीराराम पटेल,कृष्णा दास, तेजराम, ईश्वर यादव, अनिल, उदय, मुलशंकर, शिव शंकर ने हर्ष व्यक्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे