दंतेवाड़ा, 24 नवंबर। दंतेवाड़ा के चुनिंदा आम के पेड़ों में बौर निकल चुके हैं। आमतौर पर जनवरी से फरवरी के दौरान आम के पेड़ों में बौर आते हैं।
दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पालनार निवासी श्री राम सिन्हा के आम के पेड़ में पूर्ण रूप से बौर निकल चुके हैं। इनमें से कुछ बौर आम के रूप में परिवर्तित भी हो चुके हैं। उक्त आम के वृक्ष बारहमासी किस्म के हैं, जो कि ग्रीष्म ऋ तु में परिपक्व होते हैं। लंबी अवधि के उपरांत परिपक्व हुए आम आकार में बड़े होते हैं। वहीं देशी आम के पेड़ों में बौर जनवरी-फरवरी में निकलते हैं।