दन्तेवाड़ा

पूरे शहर में गूंजे ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किंरदुल/बचेली, 27 जून। शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी किंरदुल में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन करने और रथ खींचने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रथ को चारों ओर से भक्तों ने घेरे रखा और भक्ति संगीत की मधुर धुनों पर झूमते-नाचते श्रद्धालु 'जय जगन्नाथ' के जयघोष करते हुए यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ राघव मंदिर परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर से से की गई। सोने की झाड़ू से ‘छेरा पहरा’ की पारंपरिक रस्म अदा की गई, जिसके बाद रथ यात्रा को रवाना किया गया। रथ को विशेष रूप से फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। यात्रा राघव मंदिर से प्रारंभ होकर एसबीआई चौक, अंबेडकर चौक, छनन संयंत्र गेट होते हुए उत्कल समाज भवन स्थित गुंडीचा मंदिर तक पहुंची।
इस धार्मिक आयोजन में उत्कल समाज के साथ-साथ विभिन्न समुदायों और क्षेत्रों से श्रद्धालु सम्मिलित हुए। बचेली, भांसी, गीदम, नकुलनार, पालनार, दंतेवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शनों हेतु पहुंचे।गौरतलब है कि यह रथ यात्रा उस परंपरा का प्रतीक है जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर (गुंडीचा मंदिर) की ओर प्रस्थान करते हैं। इस आयोजन ने धार्मिक एकता, आस्था और संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत की।