दन्तेवाड़ा

एक ही रात में 2 ने की खुदकुशी, जांच
30-Jun-2025 10:26 PM
एक ही रात में 2 ने की खुदकुशी, जांच

जगदलपुर, 30 जून। दंतेवाड़ा जिले के 2 अलग-अलग जगहों में बीती रात 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भेजा गया, वहीं मृतकों के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा थाना पुलिस धनंजय सिन्हा ने बताया कि पहली घटना दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पातररास की है, जहाँ मूलत: बिहार का रहने वाला लालबाबू कई वर्षों से दंतेवाड़ा में रहकर टेंट हाउस में गाड़ी चलाने का काम करता था। बीती रात भी अपने साथियों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए सभी चले गए, जहाँ सुबह अचानक उनके साथ काम करने वाले साथियों ने उसे फंदे में लटका हुआ देख अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी, जहाँ शव की पीएम के लिए भेजा गया।

वहीं दूसरी घटना कुम्हाररास की है, जहाँ दंतेवाड़ा जिले के ग्राम चंदेनार की रहने वाली श्यामबती भी दंतेवाड़ा में रहकर मजदूरी का काम कर रही थी। बीती रात श्यामबती ने भी अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, साथ काम करने वाले साथी ने उसे फंदे में लटका देख अन्य साथियों को जानकारी दी, जहाँ युवती के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, वहीं मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट