दन्तेवाड़ा

किसान हित में बनी कार्ययोजना
28-Jun-2025 10:18 PM
किसान हित में बनी कार्ययोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 28 जून। कृषि विज्ञान केन्द्र, दंतेवाड़ा में विगत दिवस बस्तर, बीजापुर तथा सुकमा के कृषि विज्ञान केन्द्रों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना हेतु विभिन्न विभागों और हितधारकों से सुझाव प्राप्त करना था। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के डीन डॉ. आर एस नेताम मौजूद रहे एवं अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वैज्ञानिक डॉ. एम.एन. हरीश एवं डॉ डी.पी. पटेल द्वारा की गई।

बैठक के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा सहित दंतेवाड़ा, बस्तर तथा बीजापुर केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, द्वारा आगामी वर्ष 2025-26 प्रस्तावित गतिविधियों के साथ-साथ विगत वर्ष 2024-25 में किये गये कार्य योजनाओं के परिणाम तथा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, विस्तार गतिविधियों एवं किसान जागरूकता अभियानों का विवरण साझा किया गया। साथ ही सभी सदस्यों ने जलवायु अनुकूल खेती, एकीकृत कृषि प्रणाली तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु केंद्र के प्रयासों की सराहना की।

बैठक में किसानों की आय वृद्धि, तकनीकी जानकारी के प्रभावी प्रसार एवं विभिन्न विभागों के साथ समन्वय को और अधिक मजबूत करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

बैठक में उपसंचालक, कृषि विभाग पी.आर. बघेल, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, एच.एस. तोमर, पशुपालन विभाग से डॉ. टेकेश्वर कंवर व डॉ भूपेन्द्र बघेल, मत्स्य पालन विभाग से रमेश टंडन सहित सभी वैज्ञानिक डॉ. परमानंद, डॉ. योगेश कुमार सिदार, डॉ. संजय सिंह राठौर, प्रक्षेत्र प्रबंधक मयूरी ठाकुर, टेक्नीकल स्टॉफ गुलशन वर्मा, परमेश सोरी, ज्योतिष कुमार तथा सुकमा जिले के प्रगतिशील कृषक ममता भारती आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट