‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर। कलेक्टर डी. वेंकट राहुल के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में स्वस्थ्य जीवन शैली को प्रमोट करने हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों में एनसीडी कैंप लगाया गया, जिसमें 30 साल से ऊपर के लोगों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई।
इस महत्वपूर्ण कैम्प में कलेक्टर सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपने बीपी और शुगर की जांच कराई।
जांच में रिकॉर्ड कायम करने वाले इस कैम्प के लिए जिले में 160 टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थलों एवं शहरी क्षेत्र में कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य समुदाय में छुपे हुए बीपी एवं शुगर के मरीजों का चिन्हांकन कर समय पर उपचार उपलब्ध करना है। कैम्प के माध्यम से पूरे जिले में 1 दिन में 40 हजार 791 लोगों ने बीपी एवं शुगर जांच कराया, जिसमें से 3 हजार 354 बीपी एवं 2 हजार 701 शुगर के संदेहास्पद मरीजों का चिन्हांकन किया गया। उक्त कैंप में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं मितानिन दीदियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।