‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। इन दिनों कोण्डागांव जिले में बस्तर ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन जोरों पर है। खेल आयोजन के बाद 22 नवंबर की शाम माकड़ी लौट रहे दो पीटीआई शिक्षक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा श्यामपुर-माकड़ी मार्ग पर पल्ली गांव के पास हुआ, जब उनकी बाइक सामने से आ रही बोलेरो वाहन सीजी 17 केएन 1219 से टकरा गई।
हादसे में घायल शिक्षक रोशन ध्रुव (30) निवासी बेमेतरा और गणेश लेकाम (29) निवासी बीजापुर बस्तर ओलंपिक खेल आयोजन में पीटीआई के रूप में अपनी सेवा देकर लौट रहे थे। रोशन वर्तमान में स्वामी आत्मानंद स्कूल लुभा में पदस्थ हैं, जबकि गणेश लेकाम उड़ीदगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं। दोनों शिक्षक माकड़ी में रहते हैं और बस्तर ओलंपिक खेलों में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन बस्तर ओलंपिक में शामिल खिलाडिय़ों को लेने माकड़ी से कोण्डागांव आ रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कोण्डागांव जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों शिक्षकों की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई हैं। उनका इलाज जारी है।