बस्तर

मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीण की हत्या
22-Nov-2024 8:53 PM
मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीण की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 नवंबर। नक्सलियों द्वारा तेलंगाना राज्य के मुलुगु जिले के वाजेडू मंडल में रहने वाले 2 ग्रामीणों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, नक्सलियों ने इन ग्रामीणों के उपर पुलिस मुखबिर होने का आरोप भी लगाया है, साथ ही नक्सलियों ने प्रेस नोट भी जारी किया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा 2 आदिवासियों को पुलिस का मुखबिर बताकर उनकी हत्या कर दी है यह हत्या। तेलंगाना के मुलुगु जिले के वाजेड़ू मंडल की घटना बताई जा रही है। नक्सलियों के द्वारा दोनों ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से नृशंस प्रहार करते हुए उनकी हत्या कर दी है। इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है, वही गाँव मे मातम छा गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक उइका रमेश पेरुरू पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत थ, वही दूसरा ग्रामीण उइका अर्जुन भी पेरुरु गांव का रहने वाला था। बीती रात लगभग 12 बजे गांव पहुंचकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, इसके अलावा वाजेड़ु वेंकटापुरम संगठन के सचिव शांता ने प्रेस नोट भी छोड़ा है, दोनों मृतकों को मुखबिरी करने की सजा दिए जाने की बात भी पत्र में लिखी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news