दन्तेवाड़ा

बड़़े पारा स्कूल में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे
22-Nov-2024 8:47 PM
बड़़े पारा स्कूल में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 नवंबर। बड़े पारा बचेली स्कूल में बच्चों को ठंडी बचाव हेतु कपड़े वितरण किया गया ताकि वे रोज स्कूल आने के लिए जागरूक हो पाए उनको प्रोत्साहन देने के लिए किया गया। बच्चों को स्कूल आने व पढ़ाई में रूचि हो सके इसके लिए जनप्रतिनिधियो व स्थानीय लोगो के दल ने बड़े पारा के स्कूल में जाकर वहॉ से बच्चो से मुलाकात किये। किरण भदौरियो ने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती रहे इसलिए हमे समय-समय पर उनसे मिलते रहना चाहिए। चॉकलेट्स, मिठाईया, कपड़े व अन्य उपहार स्वरूप देते हुए तथा खेल खेल में पढ़ाने के तरीको से गांव के बच्चो को रूबरू कराने पर ही उनका अच्छा विकास होगा। इसी तरह से गांव के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। आर्थिक प्रकोष्ठ महामंत्री हरीश शर्मा ने बच्चो के प्रोत्साहन हेतु ग्रामीण स्कूलो में जाकर उनसे मिलना उसे जीवन का बेहतरीन पल बताया। इस दौरान हरीश शर्मा किरण भदौरिया, राजश्री मंडावी, अरुणा टंडन, लक्ष्मी पानी, अरिहंत ओम प्रकाश जैन, रागिनी दुबे, प्रियंका उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट