दन्तेवाड़ा
डीएकेएमएस अध्यक्ष गिरफ्तार
22-Nov-2024 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 22 नवंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा शुक्रवार को नक्सली लीडर की गिरफ्तारी की गई। अरनपुर थाना को अपनी सूचना मिली कि ककाड़ी में नक्सली संगठन का लीडर विचरण कर रहा है। इसके आधार पर थाना प्रभारी शंकर लाल ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस बल रवाना हुआ। पुलिस द्वारा ग्राम ककाड़ी में घेराबंदी की गई।
इस दौरान देवाराम मरकाम उर्फ लंबू देवा, उम्र 34 वर्ष पिता जोगा को हिरासत में लिया गया। उक्त लीडर डी ए के एम एस एस अध्यक्ष के तौर पर नौकरी संगठन में सक्रिय था। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें उसने विगत वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था इसके अंतर्गत तीन-तीन किलोग्राम के दो टिफिन बम लगाए गए थेा राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे