बेमेतरा

राजरानी छाबड़ा की स्मृति में क्रिकेट स्पर्धा
21-Nov-2024 3:24 PM
राजरानी छाबड़ा की स्मृति में क्रिकेट स्पर्धा

बेमेतरा, 21 नवंबर। बेसिक स्कूल मैदान में एकता क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. राजरानी छाबड़ा की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य रूप पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने खिलाडिय़ों से उनका का परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज हर जगह शहर से लेकर गांव-गांव तक लगातार टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता, भाईचारे के साथ मिलकर एक बढिय़ा महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता समेत नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट