दन्तेवाड़ा

बस्तर ओलंपिक: जिला स्तरीय खेल शुरू
20-Nov-2024 10:20 PM
बस्तर ओलंपिक:  जिला स्तरीय खेल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का बुधवार को गरिमामय शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा बस्तर आराध्या मां दंतेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।

मुख्य अतिथि रामूराम नेताम ने कहा कि जिला स्तरीय ओलंपिक में आप सभी को अपना बेहतर प्रदर्शन करना है। मेगा बस्तर ओलंपिक खिलाडिय़ों के लिए बेहतर मंच है। जहां से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

समारोह की अध्यक्ष सुनीता भास्कर ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दें। जिससे वह संभाग स्तरीय स्पर्धा में चयनित होकर दंतेवाड़ा का नाम रोशन कर सके।

 कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी खेल आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं। जिससे समस्या का समाधान हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर ओलंपिक के आयोजन की सार्थकता को रेखांकित किया।

 उन्होंने कहा कि भौगोलिक दशाओं के अनुरूप खिलाडिय़ों द्वारा खेल विशेष में बेहतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है। इसका उदाहरण कुश्ती के खेल में पंजाब - हरियाणा के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन है। श्री चतुर्वेदी ने संभाग स्तरीय खेलों हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने की जानकारी दी। जिससे खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने में आसानी हो।

सीईओ जिला पंचायत, जयंत नाहटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इन खेलों में कटे कल्याण और कुआकोण्डा के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खिलाडिय़ों को अपने खेलों में जुड़ाव बना कर रखना है। जिससे वह भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसके निमित्त किसी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर विकासखंड अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।

दौड़ से खेल शुरू

ओलंपिक की शुरुआत 100 मीटर दौड़ स्पर्धा से हुई मुख्य अतिथि द्वारा दौड़ की शुरुआत कराई गई।

इस मौके पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, जयदयाल नागेश, मुकेश शर्मा, सुमन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर और एसडीएम अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट