दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने शाखा पोस्ट ऑफिस जिला न्यायालय परिसर दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के न्यायाधीश आवास तथा न्यायालयीन कर्मचारी कॉलोनी का वर्चुअल उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम में अरविंद कुमार वर्मा पोर्टफोलियो जज दंतेवाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये।
इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण राज्य में जिला न्यायालयों की आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। न्यायिक अधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारी से यह अपेक्षा की जाती है कि वे उपलब्ध कराये गये आवास को उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से रखें। उनके बाद आने वाले न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी उचित स्थिति में आवास प्राप्त हो सके। इसके अलावा न्यायालय परिसर में शाखा पोस्ट ऑफिस खुलने से न्यायालय में आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को पोस्ट ऑफिस से संबंधित सेवाओं के लिये कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें न्यायालय में ही उक्त सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने जानकारी दी कि जिला बीजापुर में न्यायिक अधिकारी हेतु 01 ई-टाईप एवं न्यायिक कर्मचारियों के लिये 05 जी-टाईप, 10 एच - टाईप, 08 आई-टाइप के गुणवत्तापूर्ण आवास निर्मित किये गये है। चीफ जस्टिस के सतत मार्गदर्शन एवं अभिनव विचारों का ही यह परिणाम है कि दंतेवाड़ा जिला न्यायालय को एक कम्पोजिट बिल्डिंग के रूप में परिवर्तित होकर उसमें पोस्ट ऑफिस जैसी कई महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनका आम व्यक्तियों को न्याय के साथ-साथ आवश्यक जन कल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के प्रति संवेदनशील होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मुख्य न्यायाधीश के प्रभावी एवं कुशल नेतृत्व के कारण ही अधोसंरचना के विकास का कार्य तीव्रता से हुआ है।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा श्री विजय कुमार होता, जिला अधिवक्ता संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष केके देवांगन, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री स्मृतिक राजनाला, कलेक्टर बीजापुर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, प्रथम जिला न्यायाधीश प्रवीण कुमार प्रधान, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरीश कुमार अवस्थी, द्वितीय जिला न्यायाधीश दीपक कुमार देशलहरे, एफटीसी न्यायाधीश शैलेश शर्मा, शान्तनु कुमार देशलहरे आदि मौजूद थे।