‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। जिले के ग्रामीण बैंक केल्हारी में सेंध लगाकर शासकीय सामानों की चोरी के आरोपी 2 सगे भाई निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक से चोरी गई सभी सामग्रियों को बरामद कर लिया गया है।
राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी के शाखा प्रबंधक राजकमल राजीव ने केल्हारी पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 नवंबर की दरमियानी रात छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी में खिडक़ी के ग्रिल को काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर 7 नग डेस्कटॉप, 2 नग कीबोर्ड, 1 नग पास बुक प्रिंटर, 2 नग एडाप्टर, 1 नग राउटर, 1 नग डी-लिंक, 1 नग वेब कैमरा, 1 नग एक्टेंशन बोर्ड व 1 नग थरमस कुल 93 हजार 950 रूपए का शासकीय सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ कर पूछताछ की गई।
आरोपी हरिशंकर उर्फ हरि ने बताया कि बैंक में रूपए चोरी करने की नियत से खिडक़ी के ग्रिल एवं सीसीटीव्ही कनेक्शन वायर को काटकर बैंक के अंदर घुसकर कैश की खोजबीन की गई। कैश नहीं मिलने पर बैंक में रखे कंप्यूटर डेस्कटॉप, प्रिंटर कैमरा कि-बोर्ड, माउस, मॉडम को बेचने से रूपए का इंतजाम हो जायेगा यह सोचकर सभी सामानों की चोरी कर बैंक के बाहर निकला और सभी सामानों को बोरी में भरकर अपने छोटे भाई अजय के साथ बाइक में बैठकर घर जाकर चोरी के सामानों को घर के अंदर पटाओ में छिपाकर दिया।
जुर्म स्वीकार किए जाने पर आरोपी केल्हारी थानांतर्गत ग्राम बुलाकीटोला निवासी हरिशंकर उर्फ हरि एवं उसके छोटे भाई अजय हितकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।