‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। जिले के पंचायत घुटरा में योग एवं आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ धनवंतरी देव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संदीप चंदेल के संयोजन एवं पतंजलि योग समिति जिला इकाई के वरिष्ठ योग साधक सतीश उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान, रामसेवक विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स फेडरेशन के विवेक तिवारी, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं चरणजीत सलूजा के आतिथ्य में आयुर्वेदिक एवं योग स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने घुटरा ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
विश्व में भारतीय योग की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि विश्व में भारतीय योग के व्यवहारिक प्रभावों को अब विज्ञान भी स्वीकारने लगा है। अमेरिका, यूरोप एवं खासकर चीन में योग को लेकर बड़े शोध किये जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान ने भारतीय योग एवं ध्यान की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि भारतीय योग एवं ज्ञान के माध्यम से भारत दुनिया में गुरु का दर्जा प्राप्त करने में सफल रहा है। चरणजीत सलूजा ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन, विचार एवं आत्मा को स्वस्थ करती है। पतंजलि योग समिति के नियमित योग साधक रामसेवक विश्वकर्मा ने प्राणायाम और कसरत की व्याख्या करते हुए कहा कि योग हमारे शरीर और मन को खुश एवं प्रफुल्लित रखती हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विवेक कुमार तिवारी द्वारा कठिन योगासनों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.संदीप चंदेल ने किया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रवि कुमार, सेवानिवृत शिक्षक, ग्रामीण जन, स्वास्थ्य मितानिन एवं महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।