‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर। शुक्रवार को गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सिख समाज द्वारा मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी का जन्म आज ही के दिन ग्राम तलवंडी के भाई श्री कालू के यहां हुआ था। इन्हीं गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाते हुए स्थानीय गुरूद्वारा साधसंगत में प्रात:कालीन सजे दीवान में जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा सरल शैली में कीर्तन दरबार मेें गुरुवाणी पाठ करते हुए गुरुगाथा का वर्णन किया गया।
इसके उपरांत दोपहर अरदास के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरित हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों के हजारों धर्मपरायण लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में रात्रिकालीन दीवान भी सजाया गया जिसमें गुरू प्रकाश के शुभ समय तक पधारे हुए जत्थे द्वारा शबद-कीर्तन का पाठ किया गया। रात्रि लगभग ढाई बजे खुशियों भरे आयोजनों की समाप्ति हुई।