बलरामपुर

किसान भ्रमण योजना के तहत राज्य के बाहर नहीं कराया भ्रमण
15-Nov-2024 9:38 PM
किसान भ्रमण योजना के तहत राज्य के बाहर नहीं कराया भ्रमण

 कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,15 नवंबर। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर क्षेत्र के किसानों में किसान भ्रमण योजना के तहत राज्य के बाहर किसान भ्रमण न कराये जाने को लेकर नाराजगी है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि हम समस्त किसान वि.खं. रामचन्द्रपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासी हैं। पशुपालन विभाग के द्वारा राज्य के बाहर किसान भ्रमण योजना के तहत हम सभी का चयन वर्ष 2024-25 में राज्य के बाहर भ्रमण कराने हेतु किया गया है, परन्तु अभी तक हम सभी को भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

वि.खं. के प्रभारी अधिकारी से भ्रमण के बारे में जब पूछा जाता है तो उनके द्वारा बताया गया है कि सिर्फ वि.खं. राजपुर को ही राशि प्रदाय की गई है, हमको जिला से राशि न मिलने के कारण भ्रमण कराना संभव नहीं है। जिला द्वारा राशि प्रदान करने पर ही भ्रमण करा पायेंगे। हम किसानों में से कई किसानों के द्वारा इस संबंध में पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद से बात भी की गई है तो उनके द्वारा दीपावली के पूर्व तक अनिवार्य रूप से राशि वि.खं. प्रभारी अधिकारी को देने हेतु कहा गया। परन्तु अभी तक भी राशि प्रदाय न करने के कारण हमें छ.ग. शासन की भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी से किसान भ्रमण की राशि जारी करवाने की कृपा करें, जिससे हम सभी किसान छ.ग. शासन की भ्रमण येजना का लाभ ले सकें। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्र के किसानों की ओर से अरुण यादव, विजय सिंह, बिखन सुरुमा, श्री राम गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news