मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ऋण पुस्तिका नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान
15-Nov-2024 2:19 PM
ऋण पुस्तिका नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर।
नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) में जिला बनने के बाद से ऋण पुस्तिका नहीं आ रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कृषकों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि एमसीबी जिला बने 2 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन हैरानी का विषय है कि जिला बनने के बाद से किसानों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

नामांतरण, बंटवारा के पश्चात किसानों को ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है, लेकिन नवीन जिले में ऋण पुस्तिका की कमी के कारण किसानों को नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता पटेल ने एमसीबी जिले में पर्याप्त मात्रा में ऋण पुस्तिका मंगाए जाने का अनुरोध किया है, ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार ऋण पुस्तिका उपलब्ध हो सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news