सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 नवंबर। अंबिकापुर नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में (गुरुपर्व) गुरुनानक जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को हमारे आध्यात्मिक गुरुओं की शिक्षाओं से परिचित कराना, उनके महत्व को समझाना एवं धर्म से अवगत कराना था ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा तथा अरदास से हुई। इसके पश्चात बाल दिवस के अवसर पर नृत्य, भाषण, गायन, श्लोक की प्रस्तुति हुई। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियाँ जैसे - पुललंच, खेल आदि का भी आयोजन किया गया। बच्चों की मासूम मुस्कुराहटों ने सबका मन मोह लिया। श्रद्धा से जोड़े हाथ, ढके हुए सर इस कार्यक्रम की महत्ता और पूर्णता को दर्शा रहे थे, कढ़ा प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
स्कूल की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने गुरुनानक जयंती एवं बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को उनकी मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद किया और बच्चों में संस्कार डालने की अपनी कोशिश जारी रखने की बात कही।