सरगुजा

गर्भपात की दवाई खिलाने के बाद मौत, आरोपी पति गिरफ्तार
14-Nov-2024 10:02 PM
गर्भपात की दवाई खिलाने के बाद मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 नवंबर। एक युवती को कथित रूप से पत्नी बनाकर रखने और उसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवाने पश्चात मौत हो जाने के मामले में बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने थाना बतौली आकर सूचना दी कि  उसकी लडक़ी 15 सितंबर के 15-20 दिन पहले अपनी सहेली के साथ अम्बिकापुर जाने की बात बोलकर घर से निकली थी, जो 4 दिन बाद वापस आई, तब घरवाले देखे कि बेटी के हाथ पैर में सूजन था। पूछने पर नहीं बताई, तब पिता अपनी लडक़ी को बतौली अस्पताल ले जाकर चेक कराया। डॉक्टर  द्वारा लडक़ी को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया, तब  12 सितंबर से अपनी लडक़ी का इलाज जिला अस्पताल अम्बिकापुर में करा रहा था, जो इलाज दौरान 15 सितंबर को मौत हो गई। मामले में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना बतौली मे मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में मृतिका के परिजनों के कथन दर्ज किये गये, एवं तकनीकी सहायता से काफी गहनता से मामले में मर्ग जांच की कार्रवाई की गई।

 जांच पर पाया गया कि आरोपी फोकलू उर्फ राजकुमार मृतिका को पत्नी बनाकर अपने साथ रखा था और  गर्भवती होने पर गर्भपात कराने की आशय से आरोपी द्वारा गर्भ गिराने की दवाई खिलाया था। जिस कारण  तबियत खराब होने पर मृतिका के घर ले जाकर छोड़ दिया था। इलाज दौरान 15 सितंबर को मौत हो गई थी।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी फोकलु उफऱ् राजकुमार चौहान रायगढ़  की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किये जाने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बतौली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news