रायपुर
अष्टाह्निका महापर्व पर श्री शांति नाथ का अभिषेक
14-Nov-2024 6:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर(लघु तीर्थ) मालवीय रोड में वृहस्पतिवार को अष्टाह्निका पर्व के अवसर पर अभिषेक किया गया। की। आज की शांति धारा आदेश जैन ने और वाचन अर्पित जैन ने किया । श्रीजी की मंगलमय आरती, अष्ट द्रव्यों से अर्घ्य समर्पण गुरु पूजन एवं नंदीश्वर दीप पूजन करके विसर्जन किया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि जैन ,,प्रणीत जैन बंटी,प्रणीत जैन,किशोर जैन,,कृष जैन श्रेयस जैन के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे