राजनांदगांव
शिवनाथ में मिला शव
14-Nov-2024 3:12 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति का शव पानी में लोगों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूत्रों का कहना है कि नदी में मिला शव भोथीपारखुर्द निवासी तुकाराम साहू का है। वह राजाराम फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि मृतक करीब 4 दिन पहले काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी लाश नदी में मिली। इधर पुलिस मामले को लेकर अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है।