राजनांदगांव

पेट दर्द का इलाज कराने आधी रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी को नहीं मिले डॉक्टर
14-Nov-2024 2:35 PM
पेट दर्द का इलाज कराने आधी  रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे  एसपी को नहीं मिले डॉक्टर

कलेक्टर के दखल की बाद इलाज, रायपुर में एसपी कराएंगे इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
पेट दर्द से परेशान राजनंादगांव एसपी मोहित गर्ग मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को इलाज के लिए भटकना पड़ गया। आधी रात लगभग एक बजे एसपी पेट दर्द से परेशान होकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो चिकित्सक नदारद मिले। इसके बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल को एसपी के उपचार के लिए जोर आजमाईश करना पड़ा, तब चिकित्सक एसपी का उपचार करने पहुंचे। हालांकि एसपी की सेहत अब ठीक है, लेकिन उनके पेट दर्द की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराने के बाद मिले रिजल्ट में स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।  बताया जा रहा है कि एसपी गर्ग को अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ। असहनीय दर्द शुरू होने की वजह से वह मेडिकल कॉलेज में रात करीब एक बजे पहुंचे। आपातकालीन चिकित्सक गैरमौजूद रहे। एसपी को काफी देर तक इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि सीनियर डॉक्टर्स नहीं होने पर जूनियर डॉक्टरों ने एसपी का इलाज शुरू किया और सीनियर चिकित्सकों को इसकी सूचना दी। अलग-अलग जांच और इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। एसपी गर्ग इलाज कराने के लिए रायपुर रवाना हुए।

कलेक्टर-एसपी के पहुंचने से हडक़ंप
एसपी गर्ग के पेट दर्द का इलाज कराने पहुंचने को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। दोनों अफसरों के अस्पताल में पहुंचने से स्टॉफ में हडक़ंप की स्थिति निर्मित रही। सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर-एसपी के एक साथ पहुंचने से औचक निरीक्षण की आशंका को लेकर मेडिकल कॉलेज स्टाफ सतर्क नजर आए। हालांकि एसपी गर्ग की तबियत बिगडऩे और इलाज कराने की जानकारी होने पर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया और कुछ जांच किया गया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने रातभर एसपी को अपनी निगरानी में रखकर सुबह डिस्चार्ज कर दिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news