सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 नवंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित रेंड नदी से अवैध रेत उत्खनन - परिवहन के मामले में खनिज और लखनपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई देखने को मिली। संयुक्त टीम द्वारा आधा दर्जन वाहनों पर करवाई करते हुए सभी वाहनों को लखनपुर थाने में खड़ा कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को टीपर क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 3116 टिपर चालक कुरु बकिरमा थाना मणिपुर, अशोक लीलैंड सोल्ड चालक अर्जुन थाना गांधीनगर, सोल्ड अशोक लीलैंड वाहन चालक शिवचरण उदयपुर धाब थाना मणिपुर, अशोक लीलैंड सोल्ड चालक प्रेम मेंडरा कला थाना मणिपुर, सीजी 15 ईए 4891 चालक धनु राम फुलडीहा थाना गांधीनगर, महिंद्रा ट्रैक्टर सोल्ड रेत भरी ट्रॉली छोडक़र चालक फरार हो गया। संयुक्त टीम ने सभी रेत परिवहन करने वालों को जब्त करते हुए लखनपुर थाने में खड़ा कराया है। सरगुजा कलेक्टर भोस्कर के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है।