सरगुजा

नाबालिग को शादी का झांसा दे भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
13-Nov-2024 8:45 PM
  नाबालिग को शादी का झांसा दे भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 नवंबर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकार भगा ले जाकर जबरन रेप के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता को बनारस उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 नवंबर को प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, जो कोचिंग के बाद घर नहीं आई है, बिना बताये कहीं चली गई है।  प्रार्थिया ने शंका जताई कि नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है।

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा नाबालिग की तलाश क ी जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से नाबालिग बालिका कों संदेही अरविन्द कुमार दास के कब्जे से बनारस उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया।

 पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अरविन्द कुमार दास पीडि़ता को बहला-फुसला कर अपने साथ बनारस उत्तरप्रदेश ले जाकर शादी करने का झांसा देकर रेप किया गया है।

 पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अरविन्द कुमार दास  बिहार का होना बताया। आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news