दुर्ग

लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार
13-Nov-2024 3:48 PM
लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 नवंबर। आम जगह पर चाकू लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाकर दहशत व्याप्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मोहन नगर पुलिस ने पुलिस आरोपी के खिलाफ 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सूर्या होटल के पास आम जगह पर हाथ में धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी राहुल मेश्राम 26 साल निवासी नहर पार ओम नगर उरला के पास से धारदार बटन वाला चाकू जब्त किया था।


अन्य पोस्ट