बलौदा बाजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का सम्मान
12-Nov-2024 2:36 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,12 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छे कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।

 एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन से पंचायत खैरा से  सुत्रिता बंजारे, सावित्री धृतलहरे, सरिता पैंकरा एवं सहायिका में रामेश्वरी शर्मा गिरजा साहू, दुलारी पैंकरा ग्राम पंचायत तुरमा से आं.बा. कार्यकर्ता में चमेली साहू, राजेश प्रजापति, शांति साहू, सावित्री साहू, लक्ष्मीन पटेल तथा आंगनबाड़ी सहायिका में सोनाबाई पैंकरा, नंदनी बंजारे, चित्ररेखा साहू, शांता बंजारे, संतोषी पटेल सम्मानित की गईं। एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा से कार्यकर्ता में ममता चंचल हथनीपारा, दुर्गा पाटकर दीनदयाल उपाध्याय, शिवकुमारी वर्मा, रेशम मिरी, आशा सिन्हा, संगीता वर्मा, माया सिंह, सहोद्रा गर्ग, शैल बंजारे, टिकेश्वरी धु्रव दीपक  आंगनबाड़ी सहायिका में कैलाश साहू, सीमा सोनवानी, मिथिला वर्मा, पुन्नी चर्तुवेदी, गनेशी सोनवानी, भुनेश्वरी, संती धु्रव, राही यादव, तिरिथ बाई साहू, चंपा वर्मा को सम्मानित की गईं।

एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार रेवता, श्यामबती पूर्णिमा नीरूपमा, कला,जानकी नोनी लता टंडन, ललिता उहरयिा हेमिन गर्ग, लक्ष्मी बाई, शांति मांडले, बेला पाटले अनामिका धृतलहरे, निर्मा बाई सादव सुषीला भारद्वाज, मीना पैंकरा निरूपमा पैंकरा, मुध श्रेया , विर्मा वर्मा गंगोत्री । सहायिका में सहायिका में जना, कला आनंद मती रूखमणी, सावित्री डहररिया, श्यामकली धृतलहरे, अमरौतिन बाई डहरिया, उतरी कुर्रे, गंगा बाई, मनीशा बाई रात्रे इत्यादि सम्मानित की गईं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जाटवर ने बताया कि 12 से 13 नवंबर के मध्य प्रत्येक बाल विकास परियोजना स्तर पर सभी पर्यवेक्षक क्षेत्र की एक-एक कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 14 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

राज्य स्तर पुरस्कार के लिए 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 9 सहायिकओं शशि, टंडन, दतान 6, रेवती वर्मा कुकुरदी 02, सुमन निराला, कुम्हारी 02, सुलोचना वर्मा, अकोली 02, श्वेता दुबे तुलसी क्र. 02, कौशिल्या साहू,  मडक़ड़ा 01,  गायत्री साहू देवगांव तथा आंगनबाड़ी सहायिका में श्यामा मनहरे बलौदाबाजार केन्द्र 1 ब तेरस धीवर पलारी 3, धनेश्वरी साहू, मुण्डा 01, नर्मदा धु्रव, परसाडीह, गंगा वर्मा बनसांकरा 02, भुनेश्वरी यादव भड़ोरा, सरिता श्रीवास नया खर्वे 02 का नामांकन प्रेषित किया गया है।

 इसी प्रकार प्रत्येक बाल विकास परियोजना स्तर पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न विधाओं पर दिनभर एक्टीविटी का आयोजन होगा।  इसके साथ ही बच्चों के द्वारा इसका प्रदर्शन भी किया जा रहा है आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के द्वारा लगभग दो घंटे ईसीसीई एक्टीविटी का प्रदर्शन करना है उदाहरण स्वरूप बच्चों का नृत्य, बाल गीत, पेंटिंग, प्रहसन इत्यादि का बच्चों की रूचि व क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पालक अपने बच्चों की मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं भाषाई विकास का स्वयं आंकलन कर रहे हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर इस कार्यक्रम में बच्चों के पालक स्थानीय विधायक एवं पंचायतीराज/नगरीय निकाय के सदस्यों आमंत्रित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news