दुर्ग

बेतरतीब सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों का चालान काटा
10-Nov-2024 3:40 PM
बेतरतीब सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों का चालान काटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 नवंबर ।
कलेक्टर टी एल में शिकायत की गई थी, कि सडक़ के किनारे शिवाजी चौक नेहरू नगर में स्थित 90 कैफे, वडक्कम, एवं उसके इर्द-गिर्द स्थित रेस्टोरेंट में बेतरतीब गाडिय़ां खड़ी हो जाती हैं, जिससे आवा गमन बाधित होता है। इसकी शिकायत कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, से टीएल के समय की गई थी। यह जानकारी मिलते ही निराकरण के लिए नगर निगम भिलाई का तोडफ़ोड़ दस्ता, यातायात विभाग, एवं सुपेला थाने से पुलिस बल के सहयोग लेकर के गाडिय़ों को हटवाया गया।

गौरतलब है कि बहुत सारे युवा वर्ग, पारिवारिक लोग  एवं अन्य ग्राहक ग्राहको की भीड़ लगी रहती है। जो भी लोग खाने के लिए वहां पर आते हैं । अपनी गाडिय़ां इधर-उधर खड़ा कर देते हैं। 

सडक़ जाम हो जाता है इससे आवागमन बाधित होता है। उसी को रोकने के लिए बेतरकीब  गाडिय़ां खड़ी होने के कारण दुकानों से  2500 की चालानी कार्रवाई की गई।  यह कार्रवाई शिवाजी चौक से होते हुए केपीएस चौक तक की गई। 

कार्रवाई के दौरान जोन के राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शशांक सिंह, राजेश गुप्ता, इमान सिंह कन्नौज, नंदू सिन्हा, तोडफ़ोड़ दस्ता  प्रभारी हरिओम गुप्ता, निरंजन असाटी, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी खेमलाल, गवकरण,  आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news