दुर्ग

दीपावली मिलन, यम द्वितीया चित्रगुप्त सामूहिक पूजा
10-Nov-2024 3:39 PM
दीपावली मिलन, यम द्वितीया चित्रगुप्त सामूहिक पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 नवंबर।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई दूज एवं यम द्वितीया के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा एवं आरती पंडित सतीश दुबे द्वारा संपूर्ण विधि विधान से मुख्य यजमान सुधा एवं अजय वर्मा द्वारा 3 नवम्बर को संध्या 6.30 से श्री चित्रगुप्त मंदिर एवं सांस्कृतिक भवन कसारीडीह में सम्पन्न हुआ। पूजा उपरांत सामान्य सभा की बैठक संध्या 7.30 से 9 बजे तक श्री चित्रगुप्त मंदिर एवं सांस्कृतिक भवन सुव्यवस्थित निर्माण संबंधी चर्चा एवं सुझाव के संबंधित जानकारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम संचालित करते हुए सुझाव मांगा गया।  जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित चित्रांशी महिलाओं से क्रमश: लिया गया, जिसमें श्रीमती अनुराधा बक्शी, अराधना खरे, रश्मि आलोक श्रीवास्तव, सुप्रिया वर्मा, अल्का श्रीवास्तव, डॉ. रूचि सक्सेना, रीता बक्शी, शुभ्रा वर्मा आदि से लिया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से मंदिर निर्माण एवं भवन में कमियों को दूर करने कहा गया। तत्पश्चात उपस्थित वरिष्ठ जन क्रमश: नंदूलाल श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अजय वर्मा, पी.बी. सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, अनूप खरे सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें अधिकतर लोगों ने भव्य मंदिर पृथक रुप से बनाने का विचार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news