दुर्ग

सहकारी समिति कर्मचारी मांगों पर ठोस पहल को लेकर अडिग
10-Nov-2024 3:36 PM
सहकारी समिति कर्मचारी मांगों पर ठोस पहल को लेकर अडिग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 नवंबर।
सहकारी समिति कर्मचारी अपनी मांगों पर ठोस पहल को लेकर अडिग हैं। वे इन मांगों को लेकर लिखित आश्वासन चाह रहे हैं। वहीं समिति कर्मचारियों की हड़ताल के चलते धान खरीदी के ट्रायल रन के साथ अब टोकन वितरण भी प्रभावित हो रहा है। जिले में अब तक मात्र 214 किसानों को 12948 हेक्टेयर क्षेत्र के धान विक्रय के लिए टोकन जारी हुए। इस बीच आज सहकारी समिति कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह एवं एसीएस ऋचा शर्मा से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार तीन सूत्रीय मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात के दौरान सहकारी समिति कर्मचारी गरियाबंद संघ जिला संरक्षक रामलाल साहू, अध्यक्ष  प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष भानु प्रताप साहू, सचिव अमृत साहू, गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र चक्रधारी मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें अपनी मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह द्वारा इस संबंध में खाद्य सचिव से बात करने की बात कही गई। 

इसी प्रकार एसीएस ऋचा शर्मा को समिति में सुखत प्रावधान करने हेतु संभाग दुर्ग व प्रदेश पदाधिकारी गिरधर सोनी प्रदेश, उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, आरिफ खान प्रदेश उपाध्यक्ष, भाई लाल देवागन संगठन मंत्री, जगमोहित साहू जिला अध्यक्ष बेमेतरा, गजेंद्र देशमुख जिला अध्यक्ष बालोद, हुकुम साहू कार्यकारी सदस्य आदि मांग रखी।

इधर संभागीय धरना स्थल पर साजा समिति जिला बेमेतरा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी को कर्मचारियों तीन सूत्रीय मांग सौंपी। वहीं प्रदेश के एक सहकारिता नेता ने इन कर्मचारियों हड़ताल स्थगित करने के बाद उनकी मांगों पर पहल करने पेशकश की। जिस पर हड़ताली कर्मचारियों उन्हें लिखित आश्वासन के बाद इस संबंध में विचार करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news