गरियाबंद
गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
09-Nov-2024 7:33 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 नवंबर। मोटरसाइकल से गांजा परिवहन करते अभनपुर एवं दुर्ग के 2 आरोपी को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल में एक काला और नीले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम लोहझर मार्ग खैरझिटी तिराहा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से 18 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती 1,88,400 रूपए को जब्त किया गया। आरोपियों ताकेश्वर विश्वकर्मा व योगेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।