राजनांदगांव

​ रमन से मिलकर आश्वस्त हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर
09-Nov-2024 2:52 PM
​ रमन से मिलकर आश्वस्त हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर

कहा- इस्तीफा नहीं सिर्फ अल्टीमेटम दिया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
मेडिकल कॉलेज में 20 डॉक्टरों द्वारा सामूहिक स्थिति की खबर पर शुक्रवार को नया रूख सामने आया, जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल डॉ. रमन सिंह के शंकर नगर स्थित निवास पर मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। रमन सिंह से चर्चा के उपरांत उनके आश्वासन से संतुष्ट होते उन्होंने कहा कि हमने शासन की नई व्यवस्था का विरोध किया था और एक तय समय में अल्टीमेटम दिया था, जिसे कुछ लोगों ने गलत समझा, परंतु डॉ. रमन सिंह से बातचीत उपरांत हमें लगा कि शासन हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है, हमारी मंशा मरीजों को परेशान करने की कतई नहीं है, हम अपनी सेवाएं मेडिकल कॉलेज में देने हेतु प्रतिबद्ध है और हमारे संबंध में जो गलत ढंग से विपक्षी दल द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है, वह मिथ्या है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news