राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने बीएसपी भिलाई को एक पारी एवं 154 रन के विशाल अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की टीम ने अपने समस्त विकेट खोकर 81 ओवर में 295 रन बनाएं। राजनांदगांव की तरफ से कप्तान उज्जवल मरकाम ने शानदार बल्लेबाजी करते 132 गेंदों में शानदार 130 रन बनाए। वहीं अर्शवीर भाटिया ने 66 गेंद में 63 महत्वपूर्ण रन बनाएं। बाद में खेलने उतरी भिलाई की टीम राजनांदगांव टीम की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और उसके पूरे बल्लेबाज में मात्र 87 रन बनाकर आउट हो गए।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की तरफ से फिरकी गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने मात्र 14 रन पर ही 6 विकेट झटक लिए। फालोआन खेलने उतरी भिलाई कि टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती नजर आई और इस पारी में भी मात्र 34 ओवर में 54 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी की तरह ही इस पारी में भी अर्शवीर भाटिया ने मात्र 25 रन देकर 6 विकेट लिए लिए। वहीं कप्तान उज्जवल मरकाम एवं सुजल देवांगन ने क्रमश: 6 एवं 14 रन देकर 2-2 विकेट लिए। एक पारी एवं 154 रन के विशाल अंतर से जीतने के कारण एक बोनस प्वाइंट के साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को सात अंक प्राप्त हुए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव का अगला महत्वपूर्ण मुकाबला जिला क्रिकेट एसोसिएशन रायपुर के साथ शनिवार से दल्ली राजहरा में ही होगा।