राजनांदगांव
राजनांदगांव, 9 नवंबर। महिला के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने पुलिस को शिकायत करते बताया कि उसकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। उसका ससुराल लालबाग थाना अंतर्गत आता है। उसके पति से अनबन होने पर वह अपने ससुराल को छोडक़र वर्ष 2017 में बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने मायके आकर किराये पर रह रही थी। वर्ष 2018 में मोबाइल के माध्यम से प्रकाश राव (29) निवासी गौरीनगर से बातचीत होने लगी, तब प्रकाश राव ने प्रार्थिया से कहा कि वह प्रार्थिया से प्यार करता और शादी करना चाहता है और प्रार्थिया के बच्चे को पिता का नाम देना चाहता है, कहकर प्रार्थिया के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते आ रहा है, जब प्रार्थिया शादी के लिए बोली तो प्रकाश राव मां-बहन की गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से इंकार करते रहा और धमकी देता रहा। सात नवंबर को प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 376(2) भादवि में विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने तत्काल टीम गठित कर लगातार आरोपी की पतातलाश कर आरोपी प्रकाश राव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने और जुर्म स्वीकार करने पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।