राजनांदगांव

वैचारिक स्वतंत्रता का आंदोलन स्वदेशी अभियान है- साव
30-Jan-2026 4:24 PM
वैचारिक स्वतंत्रता का आंदोलन स्वदेशी अभियान है- साव

स्वदेशी मेले के समापन समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जनवरी। भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा स्टेट हाईस्कूल में आयोजित स्वदेशी मेले के समापन समारोह में बीते दिनों उपमुख्यमंत्री अरूण साव और केदार केदार गुप्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि प्राचीन काल से देश स्वाभिमानी और स्वावलंबी रहा, प्राचीन काल में हमारे देश ने दुनिया को दिया ही दिया था। उन्होंने बताया कि प्राचीनकाल में हमने पूरी दुनिया को वेद पुराण दिए, शिक्षा का केंद्र नालंदा परिसर दिया, चिकित्सा और विज्ञान कौशल दिया।  उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा ’वसुदेव कुटुंबम’ के भाव से यह स्पष्ट होता है कि हम दुनिया को अपना परिवार मानते हैं ।

श्री साव ने कहा कि मुगलों के बाद अंग्रेजों ने हमारी विचारधारा के ऊपर एक नई विचारधारा को थोपा। पश्चिम विचारधारा से हम ग्रसित हो गए। हमारे मान बिंदुओं पर चोट पहुंचाई गई, हमारे आराध्य और आस्था के केंद्र, हमसे छीन लिए गए। जिससे हम कुंठित हो गए। उन्होंने कहा कि हम 1947 को स्वतंत्र तो हो गए, परंतु हम वैचारिक रूप से आज भी पश्चिम विचारधारा से बंधे हुए हैं।

हमारी मूल विचारधारा आज भी हमसे दूर है, उन्होंने कहा कि विचारधारा की स्वतंत्रता ही स्वदेशी आंदोलन का मुख्य ध्येय है। श्री साव ने कहा कि दुनिया में भारत के प्रति जो सम्मान का भाव था, वह कालांतर में समाप्त हो गया, हम दूसरों पर आश्रित हो गए। जिनका उन्होंने दुरूपयोग किया, परंतु 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण देश में ताकत आई है। जिसके कारण हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को घुसकर मारा।

 

इस अवसर पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मर्यादित संघ के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने भी स्वदेशी की अवधारणा को स्पष्ट करते इसे जन-जन का आंदोलन बनाने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया। कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, उद्योगपति बहादुर अली, विष्णु साव,  विनोद डढ्ढा, योगेश बागड़ी,  कमलेश बैद,  सौरभ कोठारी,  अन्जु त्रिपाठी, गीता साहू,  सुधा पवार,  मूलचंद भंसाली,  अशोक चौधरी, राजा मखीजा,  मनोज निर्वाणी,  किशुन यदु, चंद्रशेखर शर्मा,  पारस वर्मा,  राजकुमार शर्मा,  रवि सिन्हा,  साहिल गोलछा सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे। समापन समारोह में सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रतिवेदन संयोजक विनोद डढ्ढा एवं आभार प्रदर्शन योगेश बागड़ी ने किया।


अन्य पोस्ट