राजनांदगांव

नांदगांव रेंज में बुनियादी और पारदर्शी पुलिसिंग पहली प्राथमिकता-आईजी
30-Jan-2026 5:04 PM
नांदगांव रेंज में बुनियादी और पारदर्शी पुलिसिंग पहली प्राथमिकता-आईजी

सामाजिक बुराई और नक्सल क्षेत्र की समस्या से निपटने पर रहेगा जोर

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जनवरी। राजनांदगांव रेंज के आईजी बालाजी राव ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद बुनियादी और पारदर्शी पुलिसिंग को प्राथमिकता में रखा है। उनका मानना है कि पुलिसिंग के लिए अहम बेसिक और विजिबल होना बहुत जरूरी है, ताकि पुलिस की पकड़ मजबूत हो।

आईजी राव ने स्पष्ट तौर पर अपने रेंज के सभी जिलों में आम और खास वर्ग में बिना भेदभाव के न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। ‘छत्तीसगढ़’  से खास बातचीत में आईजी ने अपनी प्राथमिकता गिनाते कहा कि सामाजिक बुराईयों के साथ-साथ नक्सल क्षेत्रों की समस्या से निपटने के लिए पुलिस का रूख सख्त रहेगा। उनका कहना है कि राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों में नशाविरोधी अभियान को द्रूतगति से बढ़ाने पर पुलिस का पूरा जोर है। गुंडा-बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस  ढील देने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर थानों का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई है।

पुलिस सडक़ हादसों में हो रही वृद्धि की रोकथाम के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाने में आगे बढ़ रही है। राजनांदगांव शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को वह बेहतर बनाने की दिशा में भी योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगे। आईजी ने कहा कि नक्सलग्रस्त मोहला-मानपुर और खैरागढ़ क्षेत्र के भीतरी इलाकों में गश्त को तेज किया जाएगा। शेष नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा नक्सल अभियान भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को उचित न्याय मिले, यह पुलिस का कर्तव्य है। जनता से बेहतर संवाद बनाने से ही आपराधिक मामलों में कमी आएगी। उन्होंने सट्टा, जुआ और अन्य सामाजिक बुराईयों के खात्मे के लिए उचित पुलिसिंग को आवश्यक बताया। श्री राव ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। राजनांदगांव रेंज की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। उनका प्रयास रहेगा कि पुलिस की साख रेंज में कालांतर के साथ और मजबूत बने।


अन्य पोस्ट