रायपुर
भंसाली परिवार के नौ सदस्यों पर एफआईआर, कोर्ट ने आदेश दिया था
08-Nov-2024 4:24 PM
रायपुर, 8 नवंबर। सिविल लाइंस थाने के टीआई के मुताबिक राजधानी के सदर बाजार स्थित एक बड़े ज्वेलर्स के परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ प्रशांत कटेला की याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद 6 विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।टीआई ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी से इंकार किया है। इन सभी पर धारा 294, 323, 34, 427, 448, और 451 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हुआ है। दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र में एक जमीन के विवाद में मुकेश भंसाली, जयंती भंसाली, राजेंद्र भंसाली, संजय भंसाली, गौरव, सिद्धार्थ भंसाली, अंकित भंसाली, सौरभ भंसाली और छोटू भंसाली के खिलाफ ये अपराध दर्ज किया गया।