लोगों ने शिविर का उठाया लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर। शहर के मोहारा स्थित आक्सीजन जोन में गुरुवार को बौद्ध समाज द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापना की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर चतुर्थ राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु शामिल हुए।
सम्मेलन में डॉ. आम्बेडकर स्वास्थ्य मिशन दुर्ग-भिलाई इंडियन आम्बेडकराईट डॉक्टर्स फेडरेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में शुक्ला हास्पिटल के डॉ. दिवाकर रंगारी ने लोगों के सेहत की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे लोगों ने शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर आवश्यक सलाह भी ली। इधर शिविर में डॉ. रंगारी ने अपनी टीम के साथ लोगों की सेहत और उनका उपचार कर आवश्यक सलाह दी।
शिविर में डॉ. उदय सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा, डॉ. मनोज गजभिये, डॉ. भूषण भावे, डॉ. अरविंद, श्रीमती अर्चना रंगारी समेत नर्सिंग स्टॉफ हेमलता, सपना, यामिनी, उज्जवला समेत स्टॉफ ने लोगों की सेहत की जांच कर आवश्यक परामर्श देने में सहयोग किया।