राजनांदगांव
राजनांदगांव, 8 नवंबर। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का दीपावली मिलन समारोह 10 नवंबर को कान्यकुब्ज सांस्कृतिक भवन कौरिनभाठा राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा।उक्त जानकारी देते कान्यकुब्ज सभा राजनंादगांव के मीडिया प्रभारी दुर्गेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम अन्नकूट के स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। दोपहर भोजन के साथ-साथ बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।
अपरान्ह 4 बजे पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पूर्वान्ह 11.30 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रारंभ होगा। जिसमें समाज के संरक्षक डॉ. अरूण शंकर दीक्षित एवं पं. आशीष त्रिपाठी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ईसीजी जांच परीक्षण उपरांत नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। कार्यक्रम दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ किया जाएगा। सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात बच्चों की फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं सामान्य ज्ञान, महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता एवं पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा एवं महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती अवस्थी ने सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की है।