दुर्ग
स्काउट्स गाईड्स ने जागरूकता रैली निकाली
08-Nov-2024 3:13 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के आव्हान पर एवं राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के दिशानिर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुक्त अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में जन जागरूकता रैली हर साल की तरह इस साल भी निकाल कर लोगों को स्काउटिगं का महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। गजेन्द यादव पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त एवं वर्तमान विधायक के निवास स्थान में जाकर स्कार्फ, बुके से स्वागत किया गया तथा स्थापना दिवस का लोगों लगाकर स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर पूरा परिवार को देखकर हँसते हुए गदगद हो गये और बच्चों को अपनी शुभकामनाएं बधाई दी।