दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 नवंबर। पैदल टहलने निकले युवक पर धारदार चाकू से वार कर कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी को मोहन नगर थाना पुलिस ने खैरागढ़ से गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी हर्ष यादव (19) विजयनगर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 296, 109(1),3 (5) तथा आम्र्स एक्ट की धारा 25-27 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक शंकर नगर दुर्गा चौक वार्ड नंबर 10 निवासी निखिल अग्रवाल 29 वर्ष 3 नवंबर की रात लगभग 8.30 बजे बुद्ध विहार के पास पैदल टहल रहा था। इस दौरान नई एक्टिवा वाहन में सवार दो अज्ञात लडक़े उसके पास आए और बिना किसी कारण के बहस करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसे पर चाकू से वार किया तथा एक अन्य लडक़े ने बांस के डंडे से मारपीट की। इससे निखिल के पेट, छाती, गले कंधे आदि में चोटे आई थी उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। मारपीट करने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी हर्ष यादव को गिरफ्तार किया है।