महासमुन्द
महासमुंद, 7 नवंबर। छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रायपुर तहसील में पदस्थ रीडर प्रदीप उपाध्याय द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 28 अक्टूबर को प्रदीप उपाध्याय ने आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से तत्कालिक एसडीएमए अपर कलेक्टर और एसडीओ को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड नोट में नामों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट लिखा है कि उन्हें ब्राम्हण को भगाओं कहकर प्रताडि़त किया गया।
कलेक्टर के समक्ष उनके खिलाफ गलत धारणा बनाई और उनका स्थानांतरण खरोरा करवा दिया। कलेक्टर को शिकायत के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई। सुसाइड नोट में उन अधिकारियों की संपत्ति की जांच की मांग भी की गई है। पुलिस को सभी प्रमाण उपलब्ध कराए जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने राज्यपाल से दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, संरक्षक अरूणेंद्र दीवान, सचिव दीपक तिवारी, सहसचिव हितेश शर्मा, हेमेंद्र आचार्य, संदीप तिवारी, पुरूषोत्तम तिवारी, मनीष शर्मा, देवेंद्र दुबे आदि मौजूद थे।